गढ़वा, नवम्बर 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत मझिआंव प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीसी ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं की वर्तमान स्थिति, प्रगति और जमीनी कार्यों का विस्तार से आकलन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर मूलभूत सेवाओं को सुदृढ़ करना, योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और ससमय पूर्ण करना है। उन्होंने विभिन्न विभागों से स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, जल संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा और बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग निर्धारित मानकों, समयसीमा और पारदर्शिता के साथ...