मेरठ, नवम्बर 11 -- गन्ना आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि किसान निर्धारित मात्रा से अधिक गन्ना मिलों पर लेकर न आएं। निर्धारित भार से अधिक गन्ना लाने पर छोटे कृषक प्रभावित होते हैं। इस सम्बंध में सोमवार को मवाना शुगर मिल प्रशासन ने सभी कृषकों को मैसेज जारी किया है। मवाना शुगर मिल प्रशासन ने सभी गन्ना किसानों को मैसेज भेजकर निर्देश दिया कि निर्धारित मात्रा से अधिक गन्ना मिल पर लेकर न आएं। निर्धारित वजन से 15 फीसदी तक अधिक गन्ना ला सकते हैं। इससे अधिक होने पर कृषक को अपने वाहन से गन्ना उतारना पड़ेगा। इससे छोटे कृषकों को परेशान होना पड़ेगा। मिल प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय प्रदेश के गन्ना आयुक्त ने गन्ना तौल व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और मिल की क्षमता के अनुसार क्रशिंग बनाए रखने के लिए जारी किया है। केवल गन्ना आयुक्त का आदेश क्ष...