सोनभद्र, अप्रैल 25 -- अनपरा,संवाददाता। निर्धारित तय भाड़ा नही मिला तो एनसीएल खदानों से बिजलीघरों तक कोयला पहुंचा रहे लगभग 500 से अधिक हाइवा-ट्रेलर काम ठप कर देंगे। ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन के बैनर तले जुटे क्षेत्र के लगभग पांच सौ से अधिक हाइव-ट्रेलर संचालकों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत तमाम परियोजनाओं के प्रबन्धकों को पत्र लिख इसकी चेतावनी दे दी है। तीन दिवस की मोहलत देते हुए ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि पूर्व में 13 दिनों तक चले आंदोलन के बाद प्रशासन की मध्यस्था में हुई बैठक में सभी खदानों से बिजलीघरों को कोयला अभिवहन करने की दरें तय हुई थी लेकिन भाड़ा अब उन तय दरों से कम दिया जा रहा है। विरोध करने पर बाहर से वाहन मंगाये जा रहे है जिससे औधोगिक वातावरण खराब हो रहा है। डीएम से अनुरोध किया है कि बि...