हापुड़, मई 15 -- ब्रजघाट। गंगानगरी ब्रजघाट में वाहन पार्किंग में निर्धारित दाम से अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर कार्यदायी संस्था को ईओ ने नोटिस जारी किया है। वहीं, संकेतिक चिन्ह बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। भगवा रक्षा वाहिनी के प्रदेश मंत्री प्रवीन शर्मा, सभासद विनय कुमार और प्रदीप कुमार ने पालिका ईओ को शिकायती पत्र भेजा। जिसमें उल्लेख किया कि ब्रजघाट में वाहन पार्किंग ठेकेदार तय दाम से अधिक की वसूली करा रहा है। जिससे गंगानगरी की छवि धूमि हो रही है। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सभी वाहन पार्किंग स्थल पर संकेतिक चिन्ह बोर्ड लगने चाहिए, तभी अवैध वसूली पर रोक लग सकती है। शिकायत के आधार पर पालिका ईओ ने अमन कन्सट्रक्शन (अमन अग्रवाल) को नोटिस जारी किया है, जिन्होंने कार्य में सुधार...