धनबाद, सितम्बर 27 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी थाना क्षेत्र के डोमगढ़ हटिया स्थित विदेशी शराब दुकान में निर्धारित मुल्य से अधिक पैसा लेने को लेकर गुरुवार रात स्थानीय युवकों ने शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मारपीट में कर्मचारी अनुराग सिंह घायल हो गय। युवकों ने एक वाहन संख्या सी एच 01 सी वाइ 4232 को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर सिंदरी पुलिस पहुंची। घायल कर्मचारी अनुराग सिंह को इलाज के लिए सीएचसी चासनाला ले गए। जहां प्राथमिक उपाचार के चिकित्सकों ने उसे एसएनएमपीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिय। घटना के संबंध में शराब दुकान के कर्मचारी बंटी शांख्यान ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा एक व्यक्ति को सिंदरी में तीन विदेशी शराब और रांगामाटी में एक देशी शराब बेचने के लिए अधिकृत किया गया है। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि स्थानीय युवक ...