रांची, अगस्त 14 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो विगत माह में कई माध्यमों से कृषि निदेशालय को यूरिया के साथ अनुदान रहित उर्वरकों की टैगिंग एवं निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री की सूचना प्राप्त हो रही थी। शिकायतें प्राप्त होने के उपरांत विभागीय मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की के निर्देश के बाद कृषि निदेशक, भोर सिंह यादव ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को अपने संबंधित जिलों में विशेष अभियान के तहत उर्वरक के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की जांच करने का निर्देश दिया है। विभागीय पत्र में निर्देशित किया गया है कि निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने पर लाइसेंस निलंबन या रद्द करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके बाद पूरे राज्य में उर्वरकों की उपलब्धता, गुणवत्ता, मानकों एवं बिक्री दर संबंधी सघन जांच की जा रही है। किसी भी प्रकार की कालाबाजारी, जमा...