दरभंगा, दिसम्बर 6 -- कुशेश्वरस्थान। प्रखंड क्षेत्र में खाद विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद-बीज बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों को बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के प्रमुख सभा भवन में प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बीडीओ ने सभी खाद विक्रेताओं को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही रासायनिक खाद उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया। चेतावनी दी कि यदि किसी भी विक्रेता के विरुद्ध निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद-बीज बेचने की शिकायत मिलती है तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...