जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- सभी अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र के उर्वरक दुकानों की जांच करें पक्का खलिहान निर्माण के लिए 8 किसानों को दिया गया वर्क आर्डर अरवल, निज संवाददाता। संयुक्त कृषि कार्यालय के सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा की अध्यक्षता में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिले में कृषि विभाग के द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी कृषि विभाग के पदाधिकारी कृषि समन्वयक को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को सभी योजना का लाभ दिलवाएं एवं इसके बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के सभी अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र के उर्वरक दुकानों में छापेमारी कर पूरी तरह से जांच करें। किसानों को सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराना स...