सराईकेला, जून 18 -- सरायकेला, संवाददाता। 15 से 30 जून तक संचालित धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत में निर्धारित तिथि को शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाए एवं पात्र लाभुकों से ऑन-द-स्पॉट आवेदन प्राप्त किए जाएं। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों का त्वरित एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा आवेदन व निष्पादन से संबं...