प्रयागराज, अगस्त 16 -- प्रयागराज। अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने विभाग के अधिकारियों को निर्धारित ड्रेस में ही न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। एडी ने 13 अगस्त को पत्र लिखा है कि अक्सर यह देखा जा रहा है कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/लखनऊ में योजित वादों /अवमाननावादों में जिन अधिकारियों की व्यक्तिगत उपस्थिति होती है, वे न्यायालय के समक्ष निर्धारित वेशभूषा / परिधान में उपस्थित नहीं होते हैं। इसके कारण न्यायालय के स्तर से अप्रसन्नता तो व्यक्त की ही जाती है विभाग की छवि भी धूमिल होती है। लिहाजा ऐसे सभी अधिकारी, जिन्हें न्यायालय के आदेशानुसार व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना है, वे निर्धारित वेशभूषा / परिधान में ही उपस्थित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...