बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया, हप्रि। दिन शनिवार। स्थान कलेक्ट्रेट। अचानक अपने कार्यालय कक्ष से डीएम धर्मेन्द्र कुमार निकले और कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने लगे। इस दौरान उन्होंने एनआईसी, राजस्व शाखा, जिला जन सम्पर्क कार्यालय, एलएईओ, जिला योजना कार्यालय, जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, जिला कोषागार, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, विकास भवन अवस्थित विभन्नि कार्यालयों एवं पूरे परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कार्यालय के रोकड़ बही, आगत-नर्गित पंजी, कर्मपुस्त सहित अन्य पंजियों, अभिलेखों का संधारण विधिवत करने के नर्दिेश दिए। साथ कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी नर्धिारित ड्रेस कोड का सख्ती के साथ पालन करें और पहचान पत्र अवश्य धारण करें। उन्होंने कार्यालय प्रधान को नर्दिेशित किया कि...