उन्नाव, मई 5 -- उन्नाव। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनवाया जा रहा जिम हॉल डेड लाइन के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। हांलाकि दस दिनों के भीतर काम पूरा करने का दावा किया गया था। लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी काम अभी भी अधूरा है। लखनऊ बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में 22.95 लाख की लागत से जिम हॉल का निर्माण सितंबर 2024 माह शुरू हुआ था। तीन महीने में निर्माण पूरा कर खेल विभाग के हैंडओवर करने की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग को दी गई थी। लेकिन दिसंबर माह तक काम पूरा न हो सका। जिसके बाद विभाग को तीन महीने का समय और दिया गया था। पूर्व में डीएम ने निरीक्षण कर इसका निर्माण मार्च महीने तक पूरा करने का आदेश जारी किया था। बावजूद इसका निर्माण कार्य पूरा न हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...