पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।सरकारी निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक और बीज बेचने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पूर्णिया आयुक्त ने त्रिस्तरीय जांच टीम का गठन किया है। टीम में उप निदेशक (शस्य) प्रक्षेत्र कोशी प्रमंडल पूर्णिया संजय कुमार, सहायक निदेशक पूर्णिया जयकिशन कुमार तथा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बायसी सुधांशु कुमार को शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि धमदाहा प्रखंड के कसमरा निवासी शंभू मंडल ने पूर्णिया आयुक्त सहित वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि क्षेत्र में कई दुकानदार उर्वरक और बीज सरकारी दर से ज्यादा कीमत पर बेच रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने तत्काल जांच का आदेश दिया है। आयुक्त पूर्णिया के सचिव द्वारा पत्रांक-02/कृषि के माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारियों को टीम गठन की सूचना भेज दी गई ...