उरई, नवम्बर 8 -- उरई। किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाने और मंडी व्यवस्था को पारदर्शी बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम राजेश कुमार पाण्डेय एवं एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने शनिवार को नवीन गल्ला मंडी जालौन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीद की समीक्षा की और किसानों को निर्धारित एमएसपी का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। डीएम ने मंडी में धान खरीद की स्थिति, मूल्य निर्धारण और भुगतान व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि धान की खरीद किसी भी दशा में सरकारी निर्धारित मूल्य से कम पर न की जाए, और यदि कहीं ऐसी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देशित किया कि मंडी परिसर में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित धान मूल्य से कम दर पर किसी भी व्यापारी द्वारा खरीद न की जा...