पीलीभीत, जून 23 -- अमरिया। प्रभारी निरीक्षण प्रमेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार को थाना परिसर में क्षेत्र के ताजियेदारों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कोई भी गांव में ताजियेदार छह फिट से ज्यादा उंचा ताजिया न बनाए। इससे अधिक ऊंचाई का ताजिया बनाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ताजियों का जुलूस निर्धारित मार्ग से ही होकर निकाला जाए। यदि गांव में किसी प्रकार का विवाद होता है तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए ताकि पुलिस समय से मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर सके। इस मौके पर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान एवं ताजियादार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...