नई दिल्ली, मई 26 -- दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ फैकल्टी में देर रात छात्रों ने प्रवेश पत्र न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें डीयू में सक्रिय सभी प्रमुख संगठनों के छात्र शामिल थे। लॉ की कक्षाओं में निर्धारित उपस्थिति पूरी न होने के कारण लगभग 160 छात्रों का लॉ फैकल्टी ने प्रवेश पत्र जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि इसमें डूसू के पदाधिकारी भी शामिल हैं। पिछले वर्ष भी बड़ी संख्या में छात्रों ने निर्धारित कक्षाएं पूरी नहीं की थी। प्रदर्शनकारी छात्रों में एबीवीपी, आइसा व एनएसयूआई के छात्र शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक छात्रों का लॉ की डीन ऑफिस के पास धरना जारी था। छात्र नारा लगा रहे थे कि हमारी मांगे पूरी हो। आंदोलनकारी एक छात्र ने कहा कि जिन छात्रों का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जा रहा है उनके फैकल्टी में न आने के अलग अलग कारण हैं। किसी...