बेगुसराय, मई 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले कर्मचारी अपने मान सम्मान के साथ खिलवाड़, देर रात्रि तक कार्य लेने, बेवजह परेशान करने जैसी कारवाई का डटकर मुकाबला करेंगे। ये बातें अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय ने राय ने कहीं। वे कर्मचारी भवन महासंघ कार्यालय बेगूसराय में रविवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा बेगूसराय की जिला कार्य समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने 20 मई को डीएम के समक्ष प्रतिरोध कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी देकर सफल बनाने का आह्वान किया। जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि 2 मई 2025 को कर्मचारियों की समस्याओं के संदर्भ में वार्ता के क्रम में डीएम ने प्रतिनिधिमंडल के साथ अशोभनीय एवं अमर्यादित व्यवहार किया। कर्मियों की समस्याओं का सम्...