पटना, जनवरी 6 -- जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बाढ़ अवधि शुरू होने के पहले सभी तटबंधों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। वे मंगलवार को वरीय अधिकारियों के साथ बाढ़ नियंत्रण एवं कटावरोधी कार्यों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे। मंत्री कहा कि बाढ़ नियंत्रण से जुड़े निविदा निष्पादन सहित अन्य कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेते हुए तय समय से पहले पूरा किया जाए, ताकि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा सके और अतिरिक्त समय का उपयोग स्थल निरीक्षण के लिए किया जा सके। मंत्री ने मुख्य अभियंताओं को कार्य के दौरान समय-समय पर स्थल पर स्वयं जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उपयोग में आने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। साथ ही योजनाओं की प्रशासनिक प्रक्रियाओं, जांच-पड़ताल और स्वीकृतियों में किसी प्रकार का अना...