गाजीपुर, नवम्बर 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधुओं की बैठक हुई। इसमें पूर्व सैनिकों के समस्याओं की जानकारी डीएम ने ली। इसमें चार समस्याओं की जानकारी पूर्व सैनिकों ने दी। डीएम ने सैनिकों के समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दी। कहा कि निस्तारण निर्धारित अवधि में कराया जाय। इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को शहीदों की मूर्ति स्थापना, तोरण द्वार एवं सडक नामकरण गौरव पथ करवाने के लिए सम्बधित विभाग को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मो. निशात...