हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- भीमताल। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रविवार को विकास भवन भीमताल से सीडीओ अनामिका ने एफएमडी कार्यक्रम के सातवें चरण का शुभारंभ किया। सीडीओ ने दी गई अवधि तक शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने को कहा, ताकि 2030 तक भारत को एफएमडी फ्री किया जा सके। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीसी जोशी ने कहा कि जनपद के सभी विकासखंड में वैक्सीनेशन के लिए टीम गठित की जा चुकी है। इस दौरान डॉ. आरए दीक्षित, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गरिमा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...