आगरा, जुलाई 17 -- जनवादी महिला समिति की ओर से स्कूलों को बंद कराकर किलोमीटर दूरी पर मर्ज करने का विरोध किया। साथ ही राष्ट्रपति को पत्र लिखकर निर्धन छात्र-छात्राओं की शिक्षा निरंतर चलते रहने की गुहार लगायी है। अध्यक्ष किरन सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित प्राथमिक विद्यालयों को अधिकांशतः बंद कर उन्हें अन्य प्राथमिक विद्यालयों के साथ मिला दिया गया है, जिससे निर्धन परिवारों के बच्चों विशेषकर बालिकाओं के अध्ययन का मार्ग पूर्णतः बन्द हो गया है, क्योंकि बालक और बालिकाओं को अब अपने घर से 2 से लेकर 5 किलोमीटर तक अध्ययन के लिए जाना पड़ेगा, जो उनके अभिभावकों के लिए संभव नहीं। अगर बच्चे प्राथमिक शिक्षा भी प्राप्त नहीं कर सकेंगे तो उनका आगे का विकास अवरुद्ध हो जायेगा। सर्वे के करके भी देखा जा सकता है इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं क...