कन्नौज, फरवरी 16 -- छिबरामऊ, संवाददाता। श्रीसागर सिंह एवं श्रीमती सोमवती की दसवीं पुण्यतिथि पर गजेंद्र सिंह मीरा देवी पीजी कालेज संगम नगर, टड़हा प्रेमपुर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सपा नेता प्रतापसिंह यादव ने कहा निर्धन बेटियों का विवाह कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। मालूम हो कि श्रीसागर सिंह सोमवती एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में इस वर्ष भी प्रबंधक गजेंद्र सिंह यादव ने अपने पिता स्व.सागर सिंह व माता स्व.सोमवती की स्मृति में 10वें सामूहिक विवाह समारोह का स्वयं के खर्चे पर भव्य आयोजन कराया। इसमें 5 जोड़ों ने जिंदगी भर के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया। मुख्य अतिथि प्रतापसिंह यादव, प्रबंधक गजेंद्र सिंह यादव, डॉ.मीरा यादव व निदेशक डॉ.संगम यादव ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का श...