वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी प्रबुद्ध महिला मंच की ओर से करवाचौथ के अवसर पर गुरुवार को भेलूपुर स्थित एक होटल में उत्सव मनाया गया। 'सजना है मुझे सजना के लिए उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। महिलाओं ने एक निर्धन परिवार की कन्या के विवाह के लिए सहयोग राशि एकत्र की। संस्था की अध्यक्ष अंजली अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंद परिवार के लिए महिलाओं ने सहयोग किया। इससे कार्यक्रम का उद्देश्य और सार्थकता पूरी हुई। कार्यक्रम में करवाचौथ व्रत कथा का महत्व भी बताया गया। रोचक प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें करवा क्वीन, मेहंदी लगे हाथ और करवा थाल रहीं। प्रतियोगिताओं की विजेताओं को उपहार दिये गए। इस दौरान प्रिया अग्रवाल, रीता अग्रवाल, ममता जायसवाल, रेनू कैला, नीतू सिंह, ममता तिवारी, नूतन, चंद्रा, शालिनी, गीता, पूनम कश्यप, ऋचा, लिपिका आदि म...