मुंगेर, नवम्बर 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 स्थित मोहनपुर की एक गरीब परिवार की बेटी की शादी रेडका्रॅस सोसाईटी ने करायी। कई वर्षों से बेटी की शादी कराने के लिए अंजली कुमारी के पिता जमुना पासवान और माता सविता देवी कोशिश में थे। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनकी बेटी की शादी नहीं हो पा रही थी। शनिवार को रेडक्रॉस सोसाइटी, जमालपुर के सक्रिय सदस्यों ने न सिर्फ अंजली की शादी में सामान की व्यवस्था की, बल्कि राशि उपलब्ध कराकार शादी करा दी। रेडक्रॉस जमालपुर के संयोजक शिवलाल रजक एवं कोऑर्डिनेटर साईं शंकर ने बताया कि जमुना पासवान और सविता देवी जब रेडक्रॉस से मदद मांगी तो कमेटी ने इनकी लड़की शादी में होने वाले खर्च सहित व्यवस्था का जिम्मेदारी ली और शनिवार को जमालपुर मुंगेर रोड स्थित गायत्री मंदिर परिसर में समाजि...