वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी। इंटरनेशनल वेदांत सोसायटी के प्रतिष्ठाता 'श्री भगवान' के 85वें जन्मोत्सव और मानवसेवा महायज्ञ का आयोजन 2 और 3 जनवरी को शृंगेरी मठ महमूरगंज में होगा। शुक्रवार को रवींद्रपुरी स्थित केंद्र में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के महासचिव स्वामी प्रबुद्धानन्द पुरी ने महोत्सव के बारे में जानकारी दी। बताया कि महोत्सव में देश-विदेश से लगभग 300 भक्त सम्मिलित होंगे। दोनों दिन अध्यात्मिक प्रवचन, भजन, नृत्य और संगीत के कार्यक्रम होंगे। 3 जनवरी को सुबह प्रभात फेरी और दोपहर एक बजे से भंडारा होगा। जिसमें 100 साधुओं की सेवा की जाएगी। श्रीभगवान की जन्मतिथि पर इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी की तरफ से सात दिव्यांगों और माता आनंदमयी अस्पताल को व्हीलचेयर, विमल चन्द्र घोस दिव्यांग विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के रोजगार के लिए एक टी-शर्...