मधुबनी, अगस्त 30 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। पाकिस्तान के तीन आतंकी से एक युवक का चेहरा मिलने पर पूछताछ के लिए गए चार युवकों को पुलिस ने 30 घंटे के बाद रिहा कर दिया। सभी युवकों को पीआर बॉण्ड पर छोड़ा गया। उनके गांव के दो लोगों का आधार कार्ड मंगवा कर उनके जमानत पर छोड़ा गया। रिहाई के बाद युवकों के परिजनों ने कहा की बहुत बदनामी हुई। अंतत: सच्चाई सामने आयी। तीन युवक मधेपुर में कहीं भोजन करने गए थे। तभी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से बिहार में आए तीन आतंकवादी का स्केच दिख रहा था। होटल संचालक को एक का चेहरा कुछ संदिग लगने पर सावधानी वश पुलिस को सूचना दी। वहीं से पुलिस सक्रिय हुई और तहकीकात करते हुए उसके घर पर पहुंची। घोघरडीहा थाना अध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि जांच में इन युवकों की कोई भी संलिप्तता कही से भी नहीं पाई गई थी। सभी पूरी तरह निर्दोष ...