मैनपुरी, अक्टूबर 9 -- कुर्रा थाना क्षेत्र के सहन क्षेत्र में हुई लूट की घटना के मामले में जिन लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया, पुलिस ने उन्हें रुपया लेकर छोड़ दिया। कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्हें नहीं छोड़ा गया तो गुस्साए लोगों ने कुर्रा थाने जाकर पुलिसकर्मियों का घेराव किया और जमकर हंगामा काटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एसपी ने मामले की जांच शुरू करा दी है। गुरुवार को पतरा मंडल के भाजपा अध्यक्ष सविंद्र सिंह चौहान ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि कुछ दिन पहले सहन क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी। जिसमें पुलिस ने निर्दोष लोगों को पकड़ा और बाद में रुपये लेकर छोड़ दिया। जब थाना प्रभारी अरविंद सिंह से इस संबंध में बात की गई तो वह सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कहते हुए धम...