पटना, मई 22 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की विधि-व्यवस्था के मसले पर निशाना साधा है। गुरुवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। लॉ एंड ऑर्डर चौपट हो चुका है। पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाती है, निर्दोष लोगों को पकड़ कर थाने लाकर पिटाई करती है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के कई जिलों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पुलिस आम लोगों को थाने में बुलाकर पीट रही है। यह मामला अब मानवधिकार तक जाएगा। जैसा रवैया पुलिस स्टेशन में लोगों के साथ हो रहा है हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार की हालत ऐसी हो गई है कि चूहे को तो पकड़ पाती नहीं है, वह अपराधियों पर क्या कार्रवाई करेगी। बिहार में चूहे शराब पी जाते हैं। चूहे बांध काट देते हैं। अस्पतालों में मरीजों की उंगली तक चूहे खा जा रहे है...