आगरा, अगस्त 25 -- अखिल भारतीय कोरी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उप्र विधान परिषद सदस्य (विधायक) विजय शिवहरे के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 22 अगस्त को थाना लोहामंडी के गोकुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रकरण से अवगत कराया। पुलिस आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि निर्दोष लोगों को पुलिस न तो परेशान करेगी और न ही गिरफ्तार करेगी। इस दौरान नंदलाल भारती, बंटी माहौर, चंद्रप्रकाश माहौर, पंकज माहौर, भगवान सिंह माहौर, मनोज माहौर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...