लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, संवाददाता। बस्ती जनपद के ग्राम जीतीपुर थाना पकौलिया में कायस्थ परिवार की बच्ची सिद्धी श्रीवास्तव की निर्मम हत्या पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. इंद्रसेन श्रीवास्तव ने पीड़ित अतुल श्रीवास्तव और उनकी पत्नी से लखनऊ में मिलकर बेटी के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मामले में प्रशासन समय रहते ध्यान दिया होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। उन्होंने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने घायलों का इलाज कराने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की। इस दौरान पूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष लखनऊ ...