गिरडीह, अगस्त 25 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन यहां की जनता को यहीं रहना है। इस बात को समझने की जरूरत है। उक्त बातें गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने धनवार के गंगापुर में रविवार को कही। वे ख़ोरीमहुआ अनुमंडल स्तरीय पुलिस मित्र सम्मान समारोह में मुख्य अथिति के रुप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ख़ोरीमहुआ जिले का सबसे बड़ा अनुमंडल है। जहां आठ थाना और छह ओपी है। कहा कि घटना नहीं घटे और अगर घटना हो जाये तो शांति कैसे कायम रहे इसके लिए पुलिस मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कहा कि पुलिस के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। किसी भी केस में निर्दोष नहीं फंसे इसके लिए आपकी सहायता जरुरी है। अगर निर्दोष फंस रहा हो तो वैसी स्थिति में आपका सहयोग जरुरी है। आप मैसेज या लिखित जानकारी पुलिस को दे सकते हैं ताकि पुलिस को...