संतकबीरनगर, जून 23 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने रविवार को मेंहदावल तहसील क्षेत्र के अमरडोभा गांव का दौरा किया। वहां उन्होंने पूर्व में हुए विवाद की जानकारी ली। निषाद समाज के लोगों से भेंट कर उनके दुख-दर्द को साझा किया और भरोसा दिलाया कि सरकार हर हाल में उनके साथ खड़ी है। अमरडोभा व सिक्टौरमाफी गांव के बीच आम तोड़ने के विवाद में बुर्जुग की हुई हत्या के बाद से ही दोनों गांव में लगातार नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। अमरडोभा गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा, निषाद समाज मेरे परिवार जैसा है। अगर किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय हुआ है, तो उसकी लड़ाई मैं व्यक्तिगत रूप से लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि गांव में हाल ही में हुई घटना को लेकर प्रशासनिक अध...