हापुड़, अप्रैल 25 -- पहलगाम के आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की जघन्य हत्या किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने मुख्य रास्तों पर जुलूस निकालने के बाद आतंकवाद का पुतला फूंककर शहीद पार्क में मौन धारण किया। जम्मू कश्मीर में सैर सपाटा करने गए 28 निर्दोष पर्यटकों की पहलगाम घाटी में जघन्य हत्या किए जाने की अमानवीय घटना के विरोध में गुरुवार को गढ़ चौपला के व्यापारी सडक़ पर उतर आए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद सिंघल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता दुकानों को बंद कर सडक़ पर उतर आए। जिन्होंने निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। मुख्य बाजार, तहसील रोड, मीरा रेती, नक्का कुआं रोड, छोटा बाजार, मेरठ रोड, जवाहरगंज मंडी, घंटाघर, अंबेडकर पार्क समेत विभिन्न मुख्य रास्तों से होकर निकले जुलूस में शामिल ...