फिरोजाबाद, मार्च 5 -- सरकारी ट्रामा सेंटर में मंगलवार को चरस के आरोपी का मेडिकल कराने के लिए आई दक्षिण थाना पुलिस और आरोपी के परिजनों से जमकर झड़प हो गई। परिजन हंगामा कर निर्दोष जेल भेजने का आरोप लगा रहे थे। हाथापाई की नौबत आई तो सिपाही और होमगार्ड असहाय नजर आए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा पुलिस फोर्स आरोपी को ले गया। दक्षिण थाना पुलिस ने सोमवार को रूपसपुर निवासी शिवम यादव को चरस की बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मंगलवार दोपहर 1.30 बजे थाने में तैनात सिपाही सूरज सिंह और होमगार्ड भूरे सिंह आरोपी का मेडकिल कराने के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे। मेडिकल कराने के बाद जब वे वापस लौटने लगे तो जानकारी मिलने पर आरोपी के परिजन भी पहुंच गए। पुरुष और महिलाएं निर्दोष को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि शिवम श...