बोकारो, फरवरी 2 -- गोमिया, प्रतिनिधि। भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कहा कि लाइन बिना काटे बोनाफाइड बिजली उपभोक्ता पर बिजली चोरी का आरोप लगाना आश्चर्यजनक है। साड़म निवासी डुमचंद पासवान, परमेश्वर पासवान व शिबू केवट पर बिजली चोरी का लगाए गए आरोप के संबंध में महमूद ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए जेबीवीएनएल मुख्यालय ने के द्वारा बिजली चोरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। किंतु स्थानीय कनीय अभियंता बिजली चोरों को पकड़ने के बजाय अनपढ़ और पूर्णत: निर्दोष बीपीएल बिजली उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई कर खानापूरी कर रहे हैं। परिणाम स्वरुप बिजली चोरी रूक नहीं रही है, कारण कि, बिजली चोरों पर कार्रवाई नहीं रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...