बुलंदशहर, जुलाई 11 -- नई तहसील परिसर स्थित सीओ कार्यालय के बाहर निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की मांग को लेकर भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही सीओ को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले कुछ लोग गुरुवार को एकत्रित होकर तहसील पर पहुंचे। जहां उन्होंने सीओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि विगत दिनों कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस ने ललित को पकड़ लिया। उन्होंने उसे मुक्त करने की मांग की। साथ ही मामले में पांच लोगों को उन्होंने निर्दोष बताया। इस दौरान उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। सुनवाई नहीं होने पर उच्चाधिकारियों के समक्ष आवाज उठाने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने सीओ पूर्णिमा सिंह को ज्...