आगरा, मई 2 -- पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बंदी के शव का पोस्टमार्टम केंद्रीय गृह मंत्रालय आदि से कोई अग्रिम आदेश न आने की वजह से नहीं हो सका। शनिवार को 72 घंटे होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जा सकता है। पुलिस प्रशासन और एलआईयू दिन भर सक्रिय रहे। शासन की अनुमति के आदेश का इंतजार होता रहा। एलआईयू के माध्यम से थाना जगदीशपुरा पुलिस ने भी भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन को ईमेल कराया है। सेंट्रल जेल में बंद पीओके बंदी 75 वर्षीय यूसुफ शाह की मंगलवार की रात हाईअटैक से मौत हो गई थी। उसका शव संरक्षित कर रखा गया है। पुलिस प्रशासन ने गृह मंत्रालय भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और जम्मू कश्मीर प्रशासन को सूचित कर निर्देश मांगे थे। लेकिन, अभी तक वहां से कोई आदेश नहीं आया है। इस कारण शुक्रवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। वहीं, थान...