गढ़वा, जून 10 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। शहर में जाम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एसडीओ ने जाम की समस्या खत्म करने के लिए बड़े वाहनों को लेकर कई निर्देश दिए थे। उसके बाद भी उनके निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। उससे जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है। एक सप्ताह पूर्व एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने नगर पंचायत और थाने को निर्देश देते हुए कहा था कि मुख्य बाजार में सड़क के किनारे बसे खड़ी नहीं होंगी। साथ ही अभी तक जहां से बसें मुड़ती हैं वहां से नहीं मुड़कर हेन्हो मोड़ के समीप खाली पड़े जमीन से मुड़ेंगी। वहीं व्यस्तम चौराहे बजरंग बली मोड़ को लेकर भी कई निर्देश दिए थे। हालांकि नगर पंचायत और पुलिस ने इसे लेकर बस चालकों को कई बार निर्देशित भी किया लेकिन फिर से स्थिति जस की तस है। अभी भी शहर में सड़क के किनारे बस खड़ी होती हैं। शहर में आ...