संतकबीरनगर, दिसम्बर 22 -- संकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संकबीरनगर जिले में शासन के निर्देश को भी चीनी मिलों ने नकार दिया है। जिले के किसी भी क्रय केंद्र पर अलाव नहीं जले हैं। यह खुलासा सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव भगवत शरण दीक्षित और चेयरमैन हरिकेश चौधरी के निरीक्षण में हुआ है। सचिव और चेयरमैन ने जिले के तीन क्रय केंद्रों का जायजा लिए। पायलपार क्रय केंद्र पर कहीं पर अलाव नहीं जल रहा था। वहां पर गन्ना लेकर आने वाले किसान ठिठुरते रहे। इस पर क्रय केंद्र प्रभारी से पूछा कि अलावा क्यों नहीं जला अब तक इस पर वह बगल झांकते नजर आए। सचिव ने बताया कि धनघटा ए और धनघटा बी क्रय केंद्र पर पहुंचे तो वहां के किसानों ने गन्ना पर्ची नहीं जारी किए जाने की शिकायत की। इस क्रय केद्र पर भी अलाव नहीं जल रहा है। सचिव ने चीनी मिल को फौरी तौर पर अलाव जलाने का निर्...