आरा, नवम्बर 17 -- आरा। नियोजित शिक्षकों के ईपीएफ की राशि माहवार अपडेट कराने का निर्देश डीपीओ स्थापना की ओर से सभी लेखापाल को दिया गया था। लेकिन, इनकी ओर से अब तक अपडेट नहीं कराया गया है जो उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है। इसे देखते हुए डीपीओ स्थापना कार्यालय में आज मंगलवार को बीईओ व अवर विद्यालय निरीक्षक में तैनात सभी लेखापाल की बैठक बुलायी गयी है। बैठक में अनुपस्थित रहने की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। मालूम हो कि ईपीएफ की राशि समय पर जमा नहीं होने की स्थिति में विलंब शुल्क लिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...