नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- सु्प्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि वह उसके निर्देशों का पालन करे, अन्यथा अदालत को पता है कि चीजों का पालन कैसे कराया जाता है। यह चेतावनी हिरासत में मौत के मामले से जुड़ी है, जिसमें आरोप लगने के बाद दो पुलिसकर्मी फरार हो गए थे। न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की एक पीठ ने कहा कि हम बस इतना कह रहे हैं कि देश की शीर्ष अदालत के निर्देशों का पालन करें। वरना, हमें पता है कि पालन कैसे करवाना है। अगर पालन नहीं हुआ, तो अवमानना याचिका के तहत कार्रवाई होगी। हम आरोप तय करेंगे। पीठ ने जांच अधिकारी से पूछा कि हिरासत में मौत के लिए कौन जिम्मेदार है, उन लोगों को आप गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रहे? जांच अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, तो पीठ न...