दरभंगा, नवम्बर 17 -- दरभंगा,। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। कुलपति ने संबद्ध कॉलेजों के कामकाज की समीक्षा करते हुए छात्र हित से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। नामांकन के समय अवैध शुल्क वसूली की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कुलपति ने बैठक में सख्त निर्देश दिया कि राज्य सरकार के निर्देश एवं उच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में किसी भी स्थिति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं सभी वर्ग की छात्राओं से नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है। कुलपति ने कहा कि कॉलेजों से लगातार मिल रही शिकायतें गंभीर हैं। यह राज्य सरकार एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसे मामले सामने आने और...