बगहा, अप्रैल 13 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत शनिवार को जिला अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वितीय वर्ष 2023-24 अंतर्गत जिन लाभुकों ने प्रथम किस्त प्राप्ति के उपरांत अबतक उपयोगिता प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किया हैं, वैसे लाभुकों को सूचित करते हुए उपयोगिता प्रमाण अपलोड कराना सुनिश्चित करें। अनुश्रवण समिति की बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक रोहित राज के द्वारा बताया गया कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वितीय वर्ष 2023-24 में पश्चिम चम्पारण जिलार्न्गत 1574 लाभुकों का चयन किया गया था जिसमें से 1237 लाभुकों द्वारा ही प्रथम किस्त से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र को बीएलयूवाई पोर्टल पर अपलोड किया गय...