गुड़गांव, नवम्बर 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। डीसीपी ने घरों तक भोजन पहुंचाने वालों और कैब चालकों का पुलिस सत्यापन युद्धस्तर पर पूरा कराने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डॉ. अर्पित जैन की अध्यक्षता में फूड डिलीवरी और पिकअप-ड्रॉप सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिए कि शहर में किसी भी कर्मचारी को बिना पुलिस सत्यापन के कार्य पर नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने जोर दिया कि गुरुग्राम एक कॉर्पोरेट और तकनीकी केंद्र है, जहां की बड़ी आबादी इन एग्रीगेटर सेवाओं पर निर्भर है। इसलिए जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान: डीसीपी ने नि...