सराईकेला, जनवरी 7 -- सरायकेला, सवांददाता । उप विकास आयुक्त रीना हांसदा ने किसानों के पंजीकरण की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित करने, सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों से समय पर धान का उठाव कराने तथा एडवांस सीएमआर की समय सीमा के भीतर जनरेशन एवं प्राप्ति सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। साथ ही धान विक्रय के उपरांत किसानों को देय राशि का भुगतान त्वरित करने को कहा है, जिसके कि उन्हें असुविधा न हो। वह मंगलवार को समाहरणालय सभागार धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक कर रही थीं। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी रौशन नीलकमल समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बताया गया कि जिले में अब तक 742 किसानों द्वारा कुल 42,089.02 क्विंटल धान की बिक्री की गयी है। जिले में कुल 6,19...