बगहा, मई 17 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के बैद्यनाथ उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर में शुक्रवार को सभी प्राथमिक,मध्य और उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रूपलाल मंडल के की। बैठक में विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन एवं बेहतर शिक्षण व्यवस्था तथा पठन पाठन को लेकर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश जारी किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों को अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने तथा नियमित शिक्षक व अभिभावक गोष्ठी कराने में तत्पर रहना है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करने में किसी प्रकार की मनमानी नहीं चलेगी। विभागीय निर्देशों के पालन में किसी प्रकार की कोताही होती है तो संबंधित शिक्षक पर...