मोतिहारी, सितम्बर 1 -- मोतिहारी। मोतिहारी के रहनेवाले बॉलीवुड के अभिनेता निर्देशक डा. राजेश अस्थाना व जिले के सुगौली के फिल्मकार डी के आजाद को पं. राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान मिला है। यह राष्ट्रीय सम्मान उन्हें उनकी चर्चित फ़िल्म "चम्पारण सत्याग्रह" के निर्माण एवं पंडित राजकुमार शुक्ल की भूमिका के लिए दिया गया। इधर, श्री आजाद को यह सम्मान उनके निर्देशन में बनी फिल्म सत्याग्रह गाथा के लिए प्राप्त हुआ है। पं. राजकुमार शुक्ल की 150 वीं जयंती के अवसर पर 31 अगस्त को लाडो बानी फेंस क्लब ट्रस्ट की ओर से बापू टावर गर्दनीबाग पटना के सभागार में आयोजित चंपारण सत्याग्रह एक विमर्श सेमिनार व पं. राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई डी आई बिहार के शोध निदेशक प्रो डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की। उनकी...