बगहा, मई 27 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी प्रधान सहायकों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रधान सहायकों को निर्देशित करते हुए जिला पदाधिकारी ने वित्तिय कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। यह कहा गया कि वित्तिय कार्य हर हाल में नियमावली के तहत सम्पादित करें। इसमें कोताही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि समाहरणालय सहित जिले के अन्य विभागों में वित्तिय कार्यों की औचक जांच करायी जाय। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सेवा इतिहास से संबंधित विस्तृत जानकारी को पोर्टल पर दो-तीन दिन के अंदर ऑनलाईन कराना सुनिश्चित करें। सीएम डैश बोर्ड, आयुक्त कार्यालय,...