अयोध्या, मई 6 -- बीकापुर,संवाददाता। नगर पंचायत बीकापुर के वार्ड संख्या तीन तेंदुआ माफी में सभासद पद के लिए उपचुनाव में निर्दल उम्मीदवार अंकिता कनौजिया ने भाजपा उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज किया है। तहसील सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। मतगणना के बाद निर्दल उम्मीदवार अंकिता को विजेता घोषित किया गया। अंकिता को 399 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा उम्मीदवार गायत्री देवी को 290 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। अंकिता कनौजिया 109 मतों से विजई घोषित की गई। आठ मत अवैध घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने अंकिता को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। निर्दल उम्मीदवार अंकिता के उपचुनाव में विजेता बनने पर समर्थकों में खुशी की लहर छा गई। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश याद...