जमुई, नवम्बर 7 -- चकाई, निज प्रतिनिधि चकाई में विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक नया मामला सामने आया है। इसको लेकर चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद के खिलाफ चंद्रमंडीह थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रचार वाहनों पर अनिवार्य आदेश की प्रति नहीं चिपकाने को लेकर केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता दंडाधिकारी पंकज कुमार को संजय प्रसाद की प्रचार रैली के दौरान वाहनों पर आदेश की प्रति चिपकाए नहीं रहने की गुप्त सूचना मिली थी। निरीक्षण के दौरान यह पुष्टि हुई कि प्रचार में इस्तेमाल हो रहे वाहनों पर अनिवार्य आदेश प्रति नहीं लगी थी, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। रैली की वीडियोग्राफी भी की गई है। उड़नदस्ता दंडाधिकारी के आवेदन के आलोक में चंद्रमंडी थाना में निर्दलीय प्रत्याशी श्री प्रसाद के खिला...